SNAP 2020 Result Declared: रिजल्‍ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्‍कोरकार्ड

SNAP 2020 Result: अब जबकि रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी और अन्य भाग लेने वाले कॉलेज, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्‍ट जारी करेंगे. जारी रिजल्‍ट में प्राप्त सेक्‍शनल कट-ऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है.

Advertisement
SNAP 2020 Result SNAP 2020 Result

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • परीक्षा 20 दिसंबर, 2020, 06 जनवरी, और 09 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी
  • उम्‍मीदवारों को अब GE-PI में शामिल होना होगा

SNAP 2020 Result: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2020 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर विजिट कर फौरन अपना रिजल्‍ट चेक करें.  उम्‍मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन कर सकेंगे.  SNAP 2020 परीक्षा 20 दिसंबर, 2020, 06 जनवरी, और 09 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी. परीक्षा को एक घंटे की अवधि के लिए एक ही शिफ्ट में ऑनलाइन आयोजित किया गया था.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

SNAP 2020 Scorecard: कैसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर क्लिक करें.
स्‍टेप 2: अपनी रजिस्‍टर्ड SNAP आइडी और पासवर्ड डालें.
स्‍टेप 3: स्क्रीन पर रिजल्‍ट दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 4: अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो मैनेजमेंट में पोस्‍टग्रेजुएट डिग्री और डिप्‍लोमा कोर्सेज़ में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है. अब जबकि रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी और अन्य भाग लेने वाले कॉलेज, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्‍ट जारी करेंगे.

जारी रिजल्‍ट में प्राप्त सेक्‍शनल कट-ऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है. उम्‍मीदवारों को अब ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरैक्शन यानी GE-PI, इसके बाद लेखन क्षमता परीक्षण और अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना होगा. 

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement