RBSE 12th Science Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (RBSE) की ओर से राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम (RBSE 12th Result 2019) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में इस साल 92.88 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा के परिणाम पिछले साल से बेहतर हैं.
बता दें, इस साल साइंस स्ट्रीम में 92.88% मार्क्स और कॉमर्स स्ट्रीम में 91.46% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. इस साल साइंस स्ट्रीम में 257719 स्टूडेंट और कॉमर्स स्ट्रीम में 41,651 स्टूडेंट शामिल हुए थे.बता दें, पिछले साल साइंस स्ट्रीम में 86.60% और कॉमर्स स्ट्रीम में 91.09 % छात्र पास हुए थे.
इन्होंने किया साइंस स्ट्रीम में टॉप
- साइंस स्ट्रीम में पुनीत माहेश्वरी ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 12वीं में 500 में से 495 मार्क्स प्राप्त किए हैं.
बता दें, इस साल राजस्थान 12वीं बोर्ड (RBSE 2019) के सांइस और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षाएं 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे. लगभग 9 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित थे. इस साल साइंस स्ट्रीम में पास पर्सेंटेज 92.88% है. वहीं पिछले साल साइंस में 86.60 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.कॉमर्स में 91.09 फीसदी और आर्ट्स में 88.92 फीसदी छात्र पास हुए थे.ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 - सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2 - होमपेज पर 'RBSE 12th Commerce Result 2019' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें.
स्टेप 4 - सबमिट करें.
स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
इस नंबर पर करें SMSऔर चेक करें रिजल्ट
12वीं के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स
RESULTRAJ12SROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्टRESULTRAJ12CROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.
aajtak.in / प्रियंका शर्मा