RBSE Rajasthan Board Class 12 Result 2022: राजस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज, 01 जून 2022 को कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) दोपहर 2 बजे 12वीं क्लास का रिजल्ट (RBSE 12th Result 2022) जारी करेगा. राजस्थान बोर्ड के प्रशासक एल. एन मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नतीजे जारी करेंगे. इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किए जाएंगे. राजस्थान बोर्ड आज केवल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी करने वाला है. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे.
Rajasthan Board 12th Result 2022 Direct Link Check Here
कहां चेक कर सकते हैं राजस्थान 12वीं बोर्ड साइंस और कॉमर्स रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
aajtak.in/Education से भी डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल हमारी वेबसाइट आजतक भी राजस्थान बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट होस्ट कर रहा है, यानी छात्र बिना किसी परेशानी के aajtak.in/Education पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर दर्ज करके लॉग इन करना होगा और मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी. यहां छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
Rajasthan Board 12th Result 2022 Live Updates
ढाई लाख से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट आज
बता दें कि इस साल राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के मुताबिक, 12वीं साइंस स्ट्रीम में लगभग 2,32,005 और कॉमर्स स्ट्रीम में 27,339 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. लगभग ढाई लाख से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट आज कुछ ही देर में घोषित कर दिया जाएगा.
aajtak.in