Rajasthan 10th, 12th results 2022 Live Updates: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2022 (Rajasthan Board 10th, 12th results 2022) को जल्द जारी कर सकता है. 20 लाख से ज्यादा राजस्थान के छात्र-छात्राओं को राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Results) रिजल्ट्स का इंतजार है. जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं, वे अपने नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Rajasthan Board Official Website) rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे. वहीं, इस बार aajtak.in पर भी जाकर अपने नतीजों को स्टूडेंट्स देख सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक (Rajasthan Board Results Direct Link)
बोर्ड के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता के बताया है कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के रिजल्ट मई माह के अंत तक आना शुरू हो जाएंगे. बोर्ड सूत्रों की मानें तो सभी रिजल्ट अगले माह 15 जून से पहले जारी कर दिए जाएंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
राजस्थान बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से आयोजित की थीं. वहीं, 12वीं के एग्जाम्स की शुरुआत 24 मार्च से हुई थी. दोनों की परीक्षाएं 26 अप्रैल को संपन्न हो गई थीं. बोर्ड की परीक्षा में तकरीबन 20 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in के बोर्ड रिजल्ट पेज पर जाएं.
स्टेप 2: अब राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का लिंक ओपन करें.
स्टेप 3: अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) सेलेक्ट करें और स्ट्रीम का चयन करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 1 जून को घोषित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला विभाग के मुख्यालय में आयोजित किए जाने वाले एक कार्यक्रम में परीक्षा परिणाम जारी करेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शिक्षा विभाग 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित करने जा रहा है, लेकिन शिक्षा विभागीय परीक्षाओं के पंजीयक पालाराम मेवता ने 'आजतक' को बताया है कि अभी परीक्षा परिणाम के लिए और इंतजार करना पडे़गा. (रिपोर्ट- अपर्णेश गोस्वामी)
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद आपको होमपेज पर राजस्थान 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
-अब आपको अपना नाम, क्लास और रोल नंबर आदि जैसी डिटेल्स डालनी होंगी.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा. आप नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी रख सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के दसवीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) ने इस बार 10वीं की परीक्षा का आयोजन 31 मार्च से लेकर 26 अप्रैल के बीच में किया था. कुल 6068 एग्जाम सेंटर्स पर राज्यभर में परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. वहीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.