Rajasthan Board: जल्द जारी होंगे 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट, यहां पढ़ें डिटेल्स

Rajasthan RBSE Class 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम (RBSE 12th Result) के रिजल्ट जारी करने वाला है. यहां पढ़ लें डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2020 Date: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने इस महीने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही, बोर्ड इस महीने कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम जारी करने जा रहा है.

12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में लगभग 5 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं, जो अब अपने परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बोर्ड इस सप्ताह इन छात्रों का परिणाम घोषित करने के लिए तैयार है. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. बता दें, पिछले साल परिणाम मई में घोषित किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण देरी हुई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह, आर्ट्स स्ट्रीम में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. हर साल लगभग 9 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल होते हैं, इसलिए बोर्ड रिजल्ट वाले दिन भारी ट्रैफिक से बचने के लिए विभिन्न स्ट्रीम के अलग-अलग परिणाम जारी करता है. पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे. छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा था. कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा था.

RBSE Rajasthan Board 12th Commerce:राजस्थान बोर्ड ने जारी किए कॉमर्स के नतीजे, 94.49% छात्र हुए पास

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1 - सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर जाएं.

RBSE 12th Science Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, rajresults.nic.in पर करें चेक

Advertisement

स्टेप 2 - पेज पर 'RBSE Class 12th Arts Result 2020' लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - अपने स्ट्रीम का चयन करें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्टेप 4 - नए पेज पर लॉगिन करें.

स्टेप 5 - मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 6 - सबमिट करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement