RBSE 10th Board Result 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) अजमेर 3 जून को 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करेगा. रिजल्ट का इंतजार कर रहे 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कल अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ये रिजल्ट सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोतसारा घोषिक करेंगे. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या फिर rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पहले 31 मई को रिजल्ट जारी किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बाद में इसे जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की घोषणा की गई.
इस साल 10वीं (Rajasthan 10th Result 2019) की परीक्षा 14 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल 11,22,651 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. वहीं पिछले साल भी लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल 10वीं बोर्ड में 79.86 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. इनमें 79.95 फीसदी लड़कियां और 79.79 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए थे. परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 26 मार्च तक किया गया था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 - सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - RBSE 10th Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - नए विंडो पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4 - मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 5 - सबमिट करें.
स्टेप 6 - रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 7 - रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.
aajtak.in