RBSE 10th Result: नतीजे हुए घोषित,79.86 फीसदी हुए पास

RBSE 10th Result 2018: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से आयोजित सेकेंडरी परीक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा (Class 10 board 2018) के नतीजे घोषित हो गए हैं.

Advertisement
RBSE 10th Result 2018 RBSE 10th Result 2018

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से आयोजित सेकेंडरी परीक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा (Class 10 board 2018) के नतीजे घोषित हो गए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना देख सकते हैं. बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी बोर्ड कार्यालय में परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं.

RBSE 10th Result 2018 LIVE Updates:

Advertisement

- इस बार सरकारी स्कूलों के नतीजों में सुधार हुआ है और इस बार सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 1.5 फीसदी अच्छा रहा है.

- परीक्षा में 79.75 लड़कियां पास हुई हैं, जबकि इस बार लड़कों ने बराबर की टक्कर दी है.

- परीक्षा में 79.86 फीसदी बच्चे पास हुए हैं और यह पिछले साल के मुकाबले करीब 0.6 प्रतिशत ज्यादा है.

- पिछले साल 1072799 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 78.96 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी. 2017 में 79.01 फीसदी लड़के और 78.89 फीसदी लड़कियों ने सफलता हासिल की थी.

- इस साल सेकेंडरी परीक्षा में कुल 10 लाख 82 हजार 972 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनका कुछ ही देर में इंतजार खत्म होने वाला है. 

- इस परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया गया था.

Advertisement

- वहीं प्रवेशिक परीक्षा का 7 हजार 40 और व्यावसायिक परीक्षा के नतीजों का 31 हजार 592 उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. परीक्षार्थी

- आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अन्य वेबसाइट rajresults.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे देखें Class 10 Board 2018 का रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.  

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई सभी जानकारियां करें.

RBSE 12th Arts Result: यहां देखें 12वींं आर्ट्स के नतीजे, ऐसे करें चेक

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए  प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Rajasthan board: यहां देखें 8वीं कक्षा के नतीजे

इससे पहले बोर्ड ने 1 जून को 12वीं बोर्ड कला विषय के परिणाम जारी किए थे, जिसमें 88.92 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं बोर्ड इससे पहले ही 12वीं साइंस, 12वीं कॉमर्स, 8वीं बोर्ड परीक्षा, 5वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement