Rajasthan Police Constable Exam 2020: प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्‍ट डेट बढ़ी

Rajasthan Police Constable Exam 2020: भर्ती परीक्षा कुल 5,000 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन 6 से 8 नवंबर तक किया गया था. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) तथा शारीरिक मानक टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
Rajasthan Police Constable Exam 2020 Rajasthan Police Constable Exam 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • परीक्षा का आयोजन 6 से 8 नवंबर तक किया गया था
  • भर्ती परीक्षा कुल 5,000 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी

Rajasthan Police Constable Exam 2020: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की 'आंसर की' जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे प्रोविजनल आंसर की पर अपनी आपत्तियां अब 18 नवंबर की मध्‍य रात्रि तक दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं तथा आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित कांस्‍टेबल भर्ती लिखित परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्‍ट डेट अब 18 नवंबर की मध्‍य रात्रि तक बढ़ा दी गई है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

Rajasthan Police Constable Exam 2020: कैसे दर्ज करें ऑब्‍जेक्‍शन 
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं
स्‍टेप 2: आंसर की के लिंक पर क्लिक करें
स्‍टेप 3: अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें
स्‍टेप 4: ऑब्‍जेक्‍शन विंडो पर क्लिक करें और अपनी आपत्ति दर्ज करें

भर्ती परीक्षा कुल 5,000 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन 06 से 08 नवंबर तक किया गया था. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) तथा शारीरिक मानक टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा.

आधिकारिक सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें
आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement