राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकंड्री यानी दसवीं और प्रवेशिका का परिणाम कल 29 मई को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. परीक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इसके साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा. इसमें कुल 7063 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. परीक्षाओं के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in एवं डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होगा. बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे.
वेबसाइट क्रैश होने या डाउन होने की स्थिति में स्टूडेंट्स परेशान ना हों क्योंकि ऐसा स्थिति में स्टूडेंट्स आजतक.इन की वेबसाइट और डिजिलॉकर की मदद से डायरेक्ट अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट aajtak.in की वेबसाइट पर भी होस्ट किया जा रहा है. ऐसे में रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. आजतक.इन की वेबसाइट पर बस अपना रोल नंबर डालकर ही रिजल्ट चेक किया जा सकेगा.
aajtak.in पर ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 10 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें
इसके अलावा डिजिलॉकर भी राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक किया जा सकता है. डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए पहले इसपर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है, जिसके लिए आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ओटीपी की जरूरत होती है.
डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1- सबसे पहले डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद, होमपेज के ऊपरी बाएं कोने पर जाएं और साइन अप पर क्लिक करें.
स्टेप 3- इसके बाद फॉर्म भरें और एक यूजर नेम चुनें। खाता बनाने के बाद आप डिजीलॉकर का उपयोग करके आरबीएसई परिणाम 2024 प्राप्त कर सकते हैं.
स्टेप 4- इसके बाद आपको ‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान’ सेलेक्ट करना होगा.
स्टेप 5- कक्षा 10 उत्तीर्ण प्रमाणपत्र/परिणाम सेलेक्ट करें.
स्टेप 6- अपना आरबीएसई कक्षा 10 रोल नंबर या अपना आरबीएसई-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 7- स्क्रीन पर, आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम/मार्कशीट/प्रमाणपत्र आपके सामने होगा.
स्टेप 8- अगर डिजिलॉकर ऐप पर आपका अकाउंट नहीं बना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके साइन अप कर सकते हैं.
डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने के स्टेप्स: How to make Digilocker Account:
स्टेप 1- सबसे पहले आपको https://digilocker.gov.in पर पहुंचना होगा. यहां पहुंचने के बाद आपको 'साइन अप' बटन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 2- जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे. आपको अपना मोबाइल नंबर सामने आए बॉक्स में डालना होगा. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को एंटर करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा.
स्टेप 3- इस नये विंडो में आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा. यूजर नेम के तौर पर आप ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर रख सकते हैं. यूजर नेम के साथ ही यहां आपको अपना पासवर्ड भी सेट करना होगा.
स्टेप 4- यहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा. जैसे ही आप अपना आधार नंबर डालेंगे. आधार के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं.
स्टेप 5- लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो ऐसी सूरत में आपको ओटीपी नहीं आएगा. इस स्थिति में आप नीचे ही दिए गए 'If you can't provide OTP, Click here' पर क्लिक कर सकते हैं. हालांकि डिजिलॉकर की सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आप बाद में अपने अकाउंट को आधार से वेरीफाई कर सकते हैं.
स्टेप 6- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा. इसमें आपको अपनी जन्म तारीख डालनी है. इसके अलावा नाम और जेंडर भी आपको यहां बताना है.
स्टेप 7- इसके बाद जैसे ही आप वेरीफाई पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका डिजिलॉकर खाता बन जाएगा.
स्टेप 8- इसके बाद आप 'अपलोड डॉक्यूमेंट्स' के विकल्प पर जाकर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. इन्हें जब आप चाहें तब डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही इन दस्तावेजों को आप शेयर कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्म्क).
aajtak.in