PSEB Punjab Board 12th Result 2021 LIVE Updates: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 30 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए रोल नंबर की मदद से रिजल्ट पेज पर लॉगिन करना होगा.
रिजल्ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो गया है. इस वर्ष कोरोना के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं इसलिए रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किए गए हैं. PSEB Punjab Board 12th Result 2021 देखने के लिए यहां क्लिक करें
PSEB 12th Result 2021: पिछले 2 महीने से पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजों के इंतजार आज खत्म हुआ. बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजें जारी कर दिए हैं. इस साल 96.48 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है.
छात्रों को सुझाव है कि वे धैर्य रखें. रिजल्ट चेक करने का लिंक कुछ ही देर में लाइव होगा.
हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो गई है. छात्र कुछ देर में अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
वेबसाइट पर जारी ऑनलाइन रिजल्ट एक प्रोविजनल मार्कशीट के रूप में काम करेगा. छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी.
पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने का लिंक अब कुछ ही देर में लाइव होने वाला है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड क्रमशः कक्षा 10, 11 और 12 में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर 30:30:40 फॉर्मूले के अनुसार परिणाम तैयार करेगा. रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं.
पिछले साल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक छात्र के लिए 5,100 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी. हालांकि, इस वर्ष कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.
ये हैं रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: डाउनलोड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रेजिमेंटेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
रिजल्ट चेक करने का लिंक जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगा. स्टूडेंट्स इसपर नजर बनाकर रखें.
2020-21 शैक्षणिक सत्र में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 12 में कुल 3,08,000 छात्रों ने एडमिशन लिया है.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने मई में कक्षा 10 और 8 के रिजल्ट घोषित किए थे. रिजल्ट CCE मार्किंग के आधार पर तैयार किए गए थे. इस साल 10वीं कक्षा के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.93 प्रतिशत रहा है.
पंजाब सरकार ने जून में कोरोना महामारी के कारण कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी थी. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा था कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के पैटर्न के अनुसार ही रिजल्ट घोषित करेगा.
जानकारी के अनुसार, पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट दोपहर 2:30 बजे घोषित किए जाएंगे. इसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा.