Advertisement

pseb.ac.in, PSEB 10th Result 2022 LIVE: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, इस Direct Link पर करें चेक

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जुलाई 2022, 12:49 PM IST

Punjab Board 10th Result 2022 @ pseb.ac.in , PSEB 10th Result 2022, Sarkari Results: पंजाब बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. pseb.ac.in पर नतीजे घोषित किए गए हैं.

Punjab Board 10th Result 2022 , pseb.ac.in

Punjab Board 10th Result 2022 Live Updates, PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने (PSEB) आज पंजाब बोर्ड 10वीं टर्म-2 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. PSEB ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए से रिजल्ट जारी किया. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपने रिजल्ट पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

इस Direct Link पर चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट

12:49 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Result: दूसरे नंबर पर रहीं दिलप्रीत कौर

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट में दूसरे नंबर पर दिलप्रीत कौर रही हैं. वह राबी सिंह की बेटी हैं और संगरूर की रहने वाली हैं. दिलप्रीत को 99.8 फीसदी अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर कोमल प्रीत कौर रही हैं, जिन्हें 650 में से 642 फीसदी अंक मिले हैं. संगरूर की रहने वाली कोमल को 98.70 फीसदी नंबर मिले.

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board Result Toppers: जानें टॉपर्स के नाम

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब बोर्ड के नतीजे आ चुके हैं. 10वीं में पहली रैंक राम कृष्ण की बेटी नैंसी रानी को मिली है. उन्होंने 99.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं. नैंसी को 644/650 नंबर मिले. वह फिरोजपुर की रहने वाली हैं.

12:44 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Result Declared: पंजाब 10वीं रिजल्ट घोषित

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. दोपहर साढ़े 12 बजे नतीजों का ऐलान किया गया. पहली तीन रैंकों पर लड़कियों का कब्जा रहा है. 

11:43 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board 10th Result 2022 Websites: इन वेबसाइट पर करें चेक

Posted by :- Madan Tiwari

Punjab 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे आज दोपहर 12:15 बजे जारी किए जाएंगे. नीचे दी गई वेबसाइट पर आप अपने रिजल्ट देख सकेंगे.

-pseb.ac.in
- indiaresults.com

Advertisement
11:41 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab 10th Result 2022: इतने बजे आएगा रिजल्ट

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब बोर्ड कुछ देर में ही पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. pseb.ac.in पर नतीजे जारी किए जाएंगे. बोर्ड दोपहर 12:15 बजे नतीजे जारी करेगा.