NTSE Result 2020: National Talent Search Examination यानी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लेवल 1 का रिजल्ट घोषित हो गया है. अभ्यर्थी नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपनी मेरिट सूची देख सकते हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आप रिजल्ट देख सकते हैं.
अभ्यर्थी सबसे पहले लिंक पर जाकर रिजल्ट ओपन करें फिर उसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इस पीडीएफ रिजल्ट फार्मेट का आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. बता दें कि विभिन्न राज्यों द्वारा कराई गई राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी उन राज्यों के परीक्षा नियामक बोर्ड या प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
विभिन्न राज्यों द्वारा कराई गई इस परीक्षा के लेवल 1 के परिणाम घोषित हुए हैं. अभी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश राज्यों में एनटीएसई की परीक्षा के रिजल्ट 18 मार्च को घोषित किए गए थे. वहीं दिल्ली और गोवा के परिणाम 16 मार्च को घोषित किए गए. इस परीक्षा के लिए अगल-अलग राज्यों के परिणाम अलग-अलग दिन घोषित किए गए हैं. ये परिणाम सिक्किम में 13 मार्च, पश्चिम बंगाल में 12 मार्च और तमिलनाडु में 4 मार्च को परिणाम घोषित किए गये थे.
इन तारीखों में होगी दूसरे फेज की परीक्षा
एनटीएसई फेज 1 रिजल्ट 2020 में सफल होने वाले छात्र ही स्टेज 2 परीक्षा में शामिल होंगे. दूसरे फेज की परीक्षा मई में आयोजित होगी. बता दें कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की एक छात्रवृति योजना है. इसके माध्यम से उच्च बौद्धिक और शैक्षिक योग्यता वाले छात्रों की पहचान की जाती है. इस परीक्षा के दो चरण होते हैं. इसके पहले चरण में राज्य स्तरीय परीक्षा होती है जबकि दूसरे चरण में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है जिसे शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद कराता है.
aajtak.in