MP Board Result 2024: ये रहा मध्य प्रदेश 5वीं, 8वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका, आज दोपहर जारी होगा परिणाम

मध्य प्रदेश बोर्ड आज (23 अप्रैल) दोपहर कक्षा 5वीं और 8वीं के बोर्ड परिणाम जारी करने वाला है. जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, उन्हें बस कुछ घंटों का इंतजार और करना होगा. आइए जानते हैं कि रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट देखने का तरीका क्या है.

Advertisement
How to check MP Board 5th-8th Class Result 2024 How to check MP Board 5th-8th Class Result 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

MP Board 5th, 8th Result 2024 Today: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट आज जारी होने वाला है. बोर्ड आज, 23 अप्रैल की दोपहर दोनों कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करेगा.

दोपहर 12 बजे के बाद जारी होंगे नतीजे

एमपी बोर्ड दोपहर 12:30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन परिणामों की घोषणा करेगा. इसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. छात्र अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होगी. आइए जानते हैं एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका.

Advertisement

Steps to check MP board 5th-8th result 2024:

स्टेप 1: सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'MP Board Class 5th Result 2024' या 'MP Board Class 8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

इस साल इतने छात्रों ने दी है 5वीं-8वीं की परीक्षा

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं में इस साल सरकारी स्कूल के 8,35,971 छात्र, प्राइवेट स्कूल के 4,68,894 छात्र और मदरसों के 4,721 छात्रों ने परीक्षा दी है. वहीं, 8वीं कक्षा के 8,35,120 छात्रों ने सरकारी स्कूल से परीक्षा दी है, प्राइवेट स्कूल से 4,03,795 और 3317 छात्रों ने कक्षा 8वीं का एग्जाम दिया है. आज सभी के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement

फेल हुए तो क्या होगा?

रिजल्ट जारी होने के बाद, अगर आप किसी विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, तो आप सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं. ये आमतौर पर नियमित परीक्षा के कुछ महीने बाद आयोजित की जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement