Manabadi AP Inter 2nd Year Results 2021: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी किए गए हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in, bieap.gov.in, examresults.net, examresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in और bie.ap.gov पर उपलब्ध हैं.
बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षाएं आयोजित नहीं की हैं और बगैर एग्जाम के रिजल्ट जारी किया गया है. शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने पहले सूचित किया था कि सरकार 31 जुलाई तक आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को अंतिम रूप देने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा का पालन करने में असमर्थ होगी. रिजल्ट अब जारी कर दिए गए हैं और स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in और bieap.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने का लिंक अब से कुछ ही मिनटों में लाइव होगा. रिजल्ट ठीक 4 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. छात्र रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक पाने के लिए इस पेज पर बने रहें.
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in, bieap.gov.in, examresults.net, examresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in और bie.ap.gov समेत अन्य प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर 4 बजे लाइव होगा. स्टूडेंट्स रिजल्ट पेज पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट लिंक तक स्क्रॉल करें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप results.bie.ap.gov.in पर पहुंच जाएंगे. यहां रिजल्ट लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर दर्ज कर सर्च करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
बोर्ड द्वारा तैयार मार्किंग फॉर्मूले के अनुसार, 30:70 के वेटेज से रिजल्ट तैयार होगा. रिजल्ट में 30 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 के शीर्ष 3 टॉ स्कोरिंग विषयों के नंबरों का होगा और 70 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11 के विषय-वार अंकों और पहले से आयोजित व्यावहारिक परीक्षाओं का होगा.