Maharashtra Board SSC 10th Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) यानी कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है. परिणाम की घोषणा दोपहर 1 बजे होने वाली थी, लेकिन बोर्ड ने परिणाम तय समय से पहले जारी कर दिए. बता दें, परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इस साल परीक्षा में 77% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल 89.41% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
आपको बता दें, महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी की अध्यक्ष शकुंतला काले ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा कि परिणाम की घोषणा 8 जून को की जाएगी. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वह सभी आधिकारिक वेबसाइट्स mahresult.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं.
आपको बता दें, इससे पहले बताया जा रहा था महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा 6 जून को करने वाला है पर ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद महाराष्ट्र बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने कहा कि वह जल्द ही परिणाम की तारीख की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा, "कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है". साथ ही उन्होंने मीडिया हाउस से अनुरोध किया था कि वह अटकलों को रोकें. जिसके बाद बोर्ड ने 7 जून की शाम को आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 8 जून दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) हर साल महाराष्ट्र SSC कक्षा 10 परीक्षा आयोजित करता है. बोर्ड के 9 विभाग हैं जो मुख्य रूप से पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नागपुर, लातूर, अमरावती और रत्नागिरी में स्थित हैं.
Maharashtra Board: कब हुई थी कक्षा 10वीं की परीक्षा
महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 22 मार्च 2019 तक किया गया था. इस परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे.
ये है पासिंग मार्क्स
परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी परीक्षा में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के अलावा कुल 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
ऐसा था पिछले साल का कक्षा 10वीं के परिणाम
पिछले साल प कक्षा 10वीं के परिणाम 8 जून को ही जारी किए गए थे. जिसमें 89.41 फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछले साल रिजल्ट की बड़ी बात यह है कि 125 छात्रों को 100 फीसदी मार्क्स मिले थे. वहीं 63,331 छात्रों को 90% से ज्यादा मार्क्स मिले थे.
Maharashtra Board SSC result 2019: ऐसे देखें कक्षा 10वीं के परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- जिसके बाद 'SSC result 2019' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब वहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
इन वेबसाइट पर भी देखें रिजल्ट
- mahresult.nic.in
- results.nic.in
- results.maharashtraeducation.com
SMS के माध्यम से ऐसे देख सकेंगे 10वीं के परिणाम
स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए BSNL के सब्सक्राइबर MHSSC लिखकर 57766 पर भेजें.
ऐसा रहे कक्षा 12वीं के परिणाम
महाराष्ट्र बोर्ड ने 28 मई के क्लास 12 के रिजल्ट घोषित किए थे. जिसमें 85.88% स्टूडेंट पास हुए थे. जिसमें कोंकण जोन 93.23% पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा था. वहीं इस साल लड़कों के परिणाम की तुलना में 7.85% ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं.
aajtak.in / प्रियंका शर्मा