Maharashtra Board 10th Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) इसी सप्ताह Maharashtra SSC Result 2021 की घोषणा कर सकता है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 10वीं के रिजल्ट की डेट की घोषणा नहीं की है मगर शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि महाराष्ट्र कक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा.
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इंटरनल असेसमेंट के माध्यम से कक्षा 10 के छात्रों के रिजल्ट घोषित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अनुसार स्कूल स्तर पर रेगुलर, प्राइवेट और पुन: परीक्षा देने वाले छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. छात्रों के इंटरनल मार्क्स अपलोड करने का काम जल्द पूरा किया जा रहा है. स्कूलों से छात्रों के नंबरों की जानकारी मंडल बोर्ड को भेजी जाएगी. पूरी जानकारी एकत्र होने के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा.
महाराष्ट्र 10वीं के रिजल्ट की डेट की घोषणा आज 15 जुलाई को की जा सकती है. इस साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने COVID-19 महामारी के कारण SSC बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. लगभग 15 लाख स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 और कक्षा 10 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. कुल 100 अंकों में से 50 अंक कक्षा 9 के प्रदर्शन से होंगे. कक्षा 10 के साल भर के आंतरिक मूल्यांकन से तीस अंक मिलेंगे और 20 अंक प्रैक्टिकल/असाइनमेंट के होंगे.
aajtak.in