माता-पिता को परीक्षा में शामिल होने की नहीं थी जानकारी, बेटे ने UPSC में चौथी रैंक हासिल कर चौंकाया

रिटायर स्कूल प्रिंसिपल रामकुमार और उनके परिवार को टेलीविजन पर खबरों के जरिये बेटे सिद्धार्थ की सफलता के बारे में पता चला. सिद्धार्थ रामकुमार ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में पूरे देश में चौथा स्थान हासिल किया है और वह राज्य में अव्वल रहे हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

सिविल सेवा परीक्षा 2023 (UPSC 2023) के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए. केरल के एक परिवार के लिए आज का दिन काफी सुखद रहा. ऐसा इसलिए नहीं कि परिवार के एक युवक ने परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की, बल्कि इसलिए भी कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल हुआ था.

Advertisement

न्यूज से रिजल्ट की मिली जानकारी
रिटायर स्कूल प्रिंसिपल रामकुमार और उनके परिवार को टेलीविजन पर खबरों के जरिये बेटे सिद्धार्थ की सफलता के बारे में पता चला. सिद्धार्थ रामकुमार ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में पूरे देश में चौथा स्थान हासिल किया है और वह राज्य में अव्वल रहे हैं.

पिछले साल मिला था 121वां स्थान
परिवार ने बताया कि सिद्धार्थ को पिछले साल सिविलaaj सेवा परीक्षा में 121वां स्थान मिला था और वह हैदराबाद में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की ट्रेनिंग ले रहे हैं. सिद्धार्थ के पिता ने कहा, 'सच में यह बड़ा ही सुखद आश्चर्य है. हमें इस बात से और अधिक खुशी मिल रही है कि हमें पता ही नहीं था कि वह परीक्षा में शामिल हुआ था.'

सिद्धार्थ की मां और उनके भाई आदर्श ने भी परीक्षा परिणाम पर खुशी के साथ हैरानी जताई. मां ने कहा कि सिद्धार्थ हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रहा था और शुरू से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाना चाहता था.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमें उसे बधाई देने के लिए शाम 7:30 बजे तक इंतजार करना पड़ा. वह दिन में ट्रेनिंग में व्यस्त होने की वजह से फोन कॉल नहीं उठा पाता.' जब परिवार के सदस्यों से पूछा गया कि सिद्धार्थ आईएएस में जाना चाहेंगे या आईपीएस ही बने रहेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि वह निश्चित ही आईएएस में जाना चाहेगा.

आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
यूपीएससी में यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आदित्य की इस उपलब्धि पर आज उनका पूरा परिवार और दोस्त खुशी से झूम उठे हैं. आदित्य हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. आदित्य का अब तक का एकेडमिक रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने जो भी एग्जाम दिया है, उसमें हमेशा टॉप ही किया है.

आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में नंबर वन रहे हैं. यूपीएससी में भी उन्होंने पहली रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया है मेहनत और लगन से हर ऊंचाई को हासिल किया जा सकता है. उनकी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल अलीगंज में हुई है, जो कि एक प्रतिष्ठित स्कूल है. इस स्कूल से आदित्य ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. चाहे 10वीं हो या 12वीं आदित्य ने हमेशा टॉप पर ही अपनी जगह बनाई. आदित्य ने कक्षा 10वीं में 97.8 और कक्षा 12वीं में 97.5 परसेंट हासिल की थी. यहीं नहीं, जेईई मेंस और एडवांस परीक्षा में भी अच्छी रैंक हासिल करके आईआईटी कानपुर में बीटेक में दाख‍िला. यहां बीटेक की पढ़ाई में भी आदित्य ने 9.7 सीजीपीए हासिल किया था, इसके बाद यूपीएससी परीक्षा में भी उनकी पहली रैंक आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement