Karnataka 2nd PUC Result 2025 @karresults.nic.in: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEB) ने आज 08 अप्रैल को पीयूसी II या कक्षा 12वीं के एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार कर्नाटक पीयूसी II में शामिल हुए हैं, वे अपने एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम की घोषणा की है.
Karnataka 2nd PUC Result 2025: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगिन करना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'पीयूसी परीक्षा परिणाम – 2025' पर क्लिक करना होगा और नए पेज पर जाना होगा.
स्टेप 3: अब नए पेज पर अपना कर्नाटक पीयूसी II रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और अपने पास एक प्रिंट आउट लेकर भी रख लें.
कर्नाटक 2nd पीयूसी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को नाम, विषय, प्राप्त अंक और कुल स्कोर जैसे विवरणों को भी सत्यापित करने की जरूरत पड़ेगी। किसी भी विसंगति के मामले में, उन्हें अपने स्कूल के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, कर्नाटक सेकेंड पीयूसी रिजल्ट को SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है. छात्रों को KAR12(स्पेस) रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा.
aajtak.in