JK Bank PO Mains Result 2021: जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोबेश्नरी ऑफिसर मेन्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो JK Bank PO Mains 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के रिक्त 1850 पद भरे जाने हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
JK Bank PO Mains 2021 Result: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे, इसे डाउनलोड करें.
JK Bank PO Mains 2021 एग्जाम 27 दिसंबर 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. वे सभी उम्मीदवार जो मेन्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब चयन प्रक्रिया के अगले राउंड में शामिल होंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने की लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 29 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in