JAC 10th result: झारखंड बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

JAC 10th Result 2020: झारखंड बोर्ड की 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम आज जारी हो गए. ये नतीजे आप ऑनलाइन चेक कर पाएंगे, जानिए कहां और कैसे करना है चेक.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

JAC 10th result 2020: झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) ने आज कक्षा 10वीं के नतीजे घोष‍ित कर दिए. झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट्स जारी किए गए. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन रिजल्ट आप यहां दिए गए लिंक से रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

इस लिंक पर जाकर चेक करें नतीजे

Advertisement

जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा आज 8 जुलाई को दोपहर में रिजल्ट्स की घोषणा की गई. बोर्ड ने स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट चेक करें.

JAC Result 2020: ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: अब होम पेज पर JAC results 2020 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब नया पेज खुलेगा, अब यहां मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगि‍न करें.

स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा

स्टेप 5: लिंक से इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.

इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. असफल होने पर सप्लीमेंट्री परीक्षा का विकल्प मिलेगा. जिसकी तारीख की घोषणा बोर्ड आने वाले कुछ दिनों में करेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि इस बार झारखंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा फरवरी में कराई थी. लॉकडाउन से पहले परीक्षाएं संपन्न हो गई थीं, लेकिन लॉकडाउन व कोरोना महामारी के कारण कॉपियों के मूल्यांकन में देर हुई.

यहां पढ़ें LIVE अपडेट: JAC 10th Result Live Updates: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, jac.jharkhand.gov.in पर करें चेक

How to check JAC 10th Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट?

Jharkhand Board 10th Result चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को Jharkhand Academic Council की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. साइट पर JAC 10th Result 2020 का लिंक मौजूद होगा. इसे क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालते ही नतीजा दिख जाएगा. इसे डाउनलोड करके भविष्य के इस्तेमाल के लिए रखा जा सकता है.

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

> jac.jharkhand.gov.in

> jacresults.com

> jac.nic.in

> results.gov.in

> examresults.net.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement