IGNOU December Exam: घोषित हुए नतीजे, ignou.ac.in पर ऐसे करें चेक

IGNOU December Exam Result:  तय समय से पहले इग्नू ने रिजल्ट जारी कर दिया है... आइए जानें- कैसे करें चेक

Advertisement
IGNOU December Exam Results IGNOU December Exam Results

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

IGNOU December Exam Result: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने दिसंबर में होने वाली परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह आधिकारित वेबसाइट , ignou.ac.in. पर जारी कर दिए गए हैं. बता दें, पहले बताया जा रहा था रिजल्ट 10 फरवरी को जारी किया जाएगा, लेकिन रिजल्ट पहले जारी कर दिया गया है. दिसंबर में होने वाली परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया गया था.

Advertisement

IGNOU December exam results 2018: ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in में जाएं.

स्टेप 2-  ‘result link' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब नया पेज खुलेगा.  ‘term-end’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब अपना 9 नंबर वाला एनरोलमेंट वाला नंबर डालें,.  

स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

(सीधे रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

https://ignouhall.ignou.ac.in/TEResult/TermEndDec18/TermEndDec18.asp)

जो उम्मीदवार रिजल्ट देख रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर अपना नाम / जन्म तिथि और रिपोर्ट दर्ज करके परिणाम डाउनलोड करें। यदि उम्मीदवार परिणाम डाउनलोड  नहीं कर पा रहे हैं तो वह रीजनल सेंटर में जाकर संपर्क करें. अधिक जानकारी के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in पर जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement