Goa GBSHSE SSC 10th result 2020: गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (GBSHSE) कक्षा 10 की परीक्षा का परिणाम मंगलवार 28 जुलाई को घोषित करेगा. बोर्ड शाम 4:30 बजे परिणाम घोषित करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं.
इस साल 10वीं परीक्षा में बैठने के लिए कुल 19,680 छात्रों ने आवेदन किया था. बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी, हालांकि, COVID-19 लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था, और फिर परीक्षा का आयोजन 21 मई से 6 जून, 2020 तक किया गया था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देख
राज्य बोर्ड परीक्षा परिणाम आमतौर पर मई के अंत तक घोषित किए जाते थे, लेकिन इस बार महामारी के कारण इसमें देरी हुई. एक बार परिणाम जारी होने के बाद, छात्र GBSHSE- gbshse.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कैसे रहे थे साल 2019 में 10वीं के परिणाम
साल 2019 में 21 मई को परिणाम की घोषणा की गई थी. पिछले साल गोवा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.47 फीसदी छात्र पास हुए थे. साल 2018 में 89.6 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए थे, वहीं साल 2017 में 91.57 फीसदी छात्र पास हुए थे.
गोवा बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट
HSSC यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. कुल 89.27 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है. कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.82 है, साइंस स्ट्रीम में - 88.96 प्रतिशत है, आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे कम पास प्रतिशत 85.30 प्रतिशत है. लड़कियों ने 90.44 प्रतिशत लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 87.43 प्रतिशत है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
10वीं के छात्र इस तरह अपना रिजल्ट चेक करें
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2: अब 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लिंक खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे चेक कर लें.
aajtak.in