Delhi Police MTS Reporting Schedule 2021: रोलनंबर वाइस रिपोर्टिंग शेड्यूल जारी, ये हैं जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स

Delhi Police MTS Reporting Schedule 2021: दिल्‍ली पुलिस भर्ती विभाग के उम्मीदवारों को यह भी सुझाव दिया है कि वे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में अपने बिस्तर, जरूरी सामान और मेस शुल्क के साथ रिपोर्ट करें. उम्‍मीदवारों को उनके कॉल लेटर पहले ही डाक द्वारा भेजे जा चुके हैं जिसमें यह सभी जानकारी दी गई हैं. 

Advertisement
Delhi Police MTS Reporting Schedule 2021 Delhi Police MTS Reporting Schedule 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • उम्‍मीदवारों को 07,08 और 09 जनवरी को बताए गए पते पर रिपोर्ट करना होगा
  • रिपोर्टिंग का टाइम सुबह 10 बजे है

Delhi Police MTS Reporting Schedule 2021: दिल्ली पुलिस में MTS (सिविलियन) के विभिन्न ट्रेड्स पर भर्ती के लिए प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया गया है, उन्‍हें "भर्ती सेल, नई पुलिस लाइंस, किंग्सवे कैंप, दिल्ली -110009" के पते पर में निर्धारित तिथि और समय पर रिपोर्ट करना होगा. उम्‍मीदवारों का रोलनंबर वाइस रिर्पोटिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उम्‍मीदवारों को अपने ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट्स के साथ स्व-सत्यापित फोटो कॉपी भी साथ लानी होंगी. जरूरी डाक्‍यूमेंट्स की पूरी लिस्‍ट आधिकारिक नोटिस में जारी की गई है. दिल्‍ली पुलिस भर्ती विभाग के उम्मीदवारों को यह भी सुझाव दिया है कि वे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में अपने बिस्तर, जरूरी सामान और मेस शुल्क के साथ रिपोर्ट करें. हालांकि, उम्‍मीदवारों को उनके कॉल लेटर पहले ही डाक द्वारा भेजे जा चुके हैं जिसमें यह सभी जानकारी दी गई हैं. 

उम्‍मीदवारों को अपने रोलनंबर के अनुसार, 07,08 और 09 जनवरी को बताए गए पते पर रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग का टाइम सुबह 10 बजे है. जारी नोटिस में उम्‍मीदवारों के रोलनंबर हैं जिनके अनुसार ही रिपोर्टिंग सेंटर पर पहुंचना होगा. जारी नोटिस के अनुसार, उम्‍मीदवारों को पूरे समय फेस मास्‍क पहनना और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. 

Advertisement

रोलनंबर वाइस रिपोर्टिंग शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement