CHSE Odisha 12th Science Result 2020, orissaresults.nic.in: यहां डायरेक्ट लिंक पर चेक करें ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट

CHSE Odisha 12th Science Result 2020 Declared, orissaresults.nic.in: काउंसिल फॉर हायर सेकेंड्री एजुकेशन (CHSE) ओडिशा ने 12वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
CHSE Odisha 12th Science Result 2020 Declared, orissaresults.nic.in CHSE Odisha 12th Science Result 2020 Declared, orissaresults.nic.in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

CHSE Odisha 12th Science Result 2020 Declared: काउंसिल फॉर हायर सेकेंड्री एजुकेशन (CHSE) ओडिशा ने 12वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट चेक कर सकते हैं. इस वर्ष 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 70.21 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले कम है. पिछले वर्ष साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 72 फीसदी था.

Advertisement

इस बार कुल 25,339 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया, जबकि 24,121 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन हासिल किया और 18,268 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण CHSE ने 12वीं की परीक्षा को जुलाई महीने के लिए स्‍थगित कर दिया था. हालांकि, कोरोना के असर को देखते हुए बाद में इन्हें रद्द कर दिया गया. CHSE ने इस बार सीबीएसई की तरह ही अंकों का मूल्यांकन करते हुए 12वीं साइंस रिजल्ट 2020 की घोषणा की है.

CHSE Odisha 12th +2 Science Result 2020: रिजल्ट चेक करने के डायरेक्ट लिंक

> orissaresults.nic.in

> chseodisha.nic.in

6 स्टेप में आसानी से चेक करें रिजल्ट

> ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.

> वेबसाइट के पेज पर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

> इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.

Advertisement

> इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि भर कर सब्मिट कर दें.

> इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

> रिजल्ट को अपने पास सेव कर लें और प्रिंट ले लें.

ओडिशा बोर्ड में पिछले साल 12वीं क्लास की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 97,750 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. पिछली बार का पास परसेंटेज 72.33 फीसदी रहा था. वहीं, वर्ष 2018 में 76.98 फीसदी छात्र पास हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement