CBSE Term 1 Result 2021 Date: सीबीएसई टर्म 1 रिजल्‍ट कब होना है जारी? ये है लेटेस्‍ट अपडेट

CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2021 Date Latest Update: बोर्ड की तरफ से अभी तक टर्म 1 रिजल्‍ट की डेट और टाइम कंफर्म नहीं किए गए हैं. हालांकि, जानकारी के अनुसार बोर्ड रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह यानी 20 फरवरी तक जारी किए जा सकते हैं. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
CBSE Board Term 1 Result 2021 Date: CBSE Board Term 1 Result 2021 Date:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • बोर्ड ने अभी रिजल्‍ट डेट की घोषणा नहीं की है
  • इसी सप्‍ताह जारी हो सकते हैं टर्म 1 बोर्ड रिजल्‍ट

CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2021 Date Latest Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाला है. बोर्ड की तरफ से अभी तक टर्म 1 रिजल्‍ट की डेट और टाइम कंफर्म नहीं किए गए हैं. हालांकि, जानकारी के अनुसार बोर्ड रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह यानी 20 फरवरी तक जारी किए जा सकते हैं. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपने टर्म 1 बोर्ड एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, एग्‍जाम रिजल्‍ट UMANG ऐप्‍प, IVRS, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे. रिजल्‍ट अन्‍य प्राइवेट रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे. छात्रों को किसी भी प्‍लेटफॉर्म से रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना जरूरी होगा. रोल नंबर छात्रों के एडमिट कार्ड पर मौजूद है. रिजल्‍ट चेक करने के लिए स्‍टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें.

CBSE बोर्ड ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं के छात्रों के लिए दो-टर्म के एग्‍जाम फॉर्मेट की घोषणा करते हुए कहा था कि बोर्ड टर्म 1 के रिजल्‍ट को पास या फेल या अनिवार्य रिपीट के रूप में घोषित नहीं करेगा. केवल सब्‍जेक्‍ट वाइस मार्कशीट जारी की जाएगी और फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 परीक्षा के बाद जारी होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement