CBSE 12th results 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं. इस बात की जानकारी मानव संसाधन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से दी. आपको बता दें, सीबीएसई ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट को बता दिया था कि 15 जुलाई तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि रिजल्ट आज जारी किए हैं.
कहां और कैसे मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
परिणाम जारी हो गए हैं,. ऐसे में छात्र 48 घंटों के भीतर अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मार्कशीट अपलोड कर देगा.
डिजीलॉकर से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट
Digilocker.gov.in पर जाएं या अपने स्मार्ट फोन पर ऐप डाउनलोड करें. ( छात्र ध्यान दें, ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य नहीं है. वह ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
कक्षा 12वी का रिजल्ट पिछले साल 2 मई को जारी कर दिया गया था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में देरी की गई, पिछले साल 83.4% छात्र पास हुए थे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
जहां इस बार टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं की गई है, वहीं पिछले साल परीक्षा में दो छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. जिसमें हंसिका शुक्ला (गाजियाबाद) और करिश्मा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए थे. वहीं ऋषिकेश उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया थे. गौरांगी को 500 में से 498 मार्क्स मिले थे.
aajtak.in