CBSE Class 10th Compartment Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 30 सितंबर को कक्षा 10 की ऑफलाइन कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. अब छात्र अपना रिजल्ट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.
बता दें कि कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त को शुरू हुई थीं जो कि 8 सितंबर को समाप्त हुई. ये परीक्षा कक्षा 10 के प्राइवेट, पत्राचार और रिपीटर्स कंपार्टमेंट उम्मीदवारों के लिए भी आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश-विदेश में 1428 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों की कुल संख्या 105298 थी.
CBSE Class 10 compartment result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब यहां दिए गए result link पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दें.
स्टेप 4: अब यहां दिए आप्शन submit to view result पर क्लिक करके अपना परिणाम देखें.
बता दें कि साल 2021 में कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 21,13,767 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 20,97,128 छात्रों के परिणाम जारी किए गए. इनमें से कुल 16,639 छात्रों के परिणाम प्रक्रियाधीन थे. इस साल, सीबीएसई का अब तक का सबसे अधिक 99.04 उत्तीर्ण प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कियों ने 0.35 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया है.
सीबीएसई द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, 2021 में कक्षा 10 में कुल 17,636 छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया था. वहीं 2020 में, 1.5 लाख से अधिक कक्षा 10 के छात्रों को कंपार्टमेंट के तहत रखा गया था, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 1.38 लाख था.
इस साल कोरोना के चलते कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं. इसलिए परिणामों के लिए, 20 अंक स्कूलों द्वारा आयोजित आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली पर आधारित थे, इसके अलावा 10 अंक टर्म एग्जाम पर मिले थे. वहीं 30 अंक अर्ध-वार्षिक परीक्षा पर और 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा स्कोर पर आधारित थे.
aajtak.in