CBSE Board: 12वीं में लखनऊ की दिव्यांशी बनीं टॉपर, 600 में आए 600 नंबर

CBSE Board Result 2020: आज 13 जुलाई को पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने शीर्ष 600 में से 600 मार्क्स पाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है.

Advertisement
दिव्यांशी जैन ने किया सीबीएसई बोर्ड 12वीं में टॉप दिव्यांशी जैन ने किया सीबीएसई बोर्ड 12वीं में टॉप

आशीष श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली/ लखनऊ,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने इतिहास रच दिया है. उन्हें परीक्षा में कुल 600 नंबरों में से 600 नंबर मिले हैं. वो नवयुग रेडियंस लखनऊ की 12वीं की छात्रा हैं और लखनऊ के गणेश गंज इलाके में रहती हैं.

दिव्यांशी जैन हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, इंश्योरेंस, संस्कृत और इंग्लिश विषयों से 12वीं की पढ़ाई कर रही थीं. इस साल की परीक्षा में उनके सभी विषयों में 100 फीसदी मार्क्स आए हैं. दिव्यांशी जैन एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. उनके पिता राजेश प्रकाश जैन ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि हमें बेटी पर गर्व है. उसने अपनी मेहनत से हमारा सपना पूरा कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि दिव्यांशी के पिता राजेश जैन स्टेशनरी का व्यवसाय करते हैं. वहीं मां सीमा जैन गृहणी हैं. उनकी बड़ी बहन श्रेयांशी जैन स्नातक में पढ़ती हैं.

दिव्यांशी जैन अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता को देती हैं. सीबीएसई परीक्षा में टॉप करने वाली दिव्यांशी जैन सोशल मीडिया से काफी दूर रहीं. उनका कोई भी सोशल अकाउंट नहीं है. उनका कहना है कि तैयारी के दौरान जो भी डाउट आए. उनको क्लियर करने के लिए उनके परिवार और उनके शिक्षकों का पूरा साथ रहा है. दिव्यांशी जैन की माने तो उन्होंने अभी डिसाइड नहीं किया कि क्या बनना है. उन्होंने कहा कि अब आगे स्थ‍ितियों को देखकर डिसाइड करेंगे.

बता दें कि CBSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा रिजल्ट के लिए सीबीएसई की ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. CBSE Class XII Results को छात्र cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने पास अपना एडमिट कार्ड जरूर रखना होगा. क्योंकि रिजल्ट के लिए 4 अलग-अलग चीजों की जरूरत होगी. ये सभी 4 चीजें आपके एडमिट कार्ड में शामिल हैं.

ऐसे 7 स्टेप्स में आसानी से चेक करें अपना CBSE 12वीं का रिजल्ट.

1. सबसे पहले आपको cbseresults.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद अपना रोल नंबर डालना होगा.

3. स्कूल नंबर डालना होगा.

4. स्कूल नंबर के बाद आपको अपना सेंटर नंबर डालना होगा.

5. इसके बाद एडमिट कार्ड नंबर डालें.

6. इतना भरने के बाद आपको एक कैप्चा के बॉक्स को भरना होगा जो वहीं पर दिया गया होगा.

7. अंत में आपको सब्मिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर होगा.

CBSE 12वीं और 10वीं कक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट व इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं.

> cbseresults.nic.in

> cbse.nic.in

> results.nic.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement