CBSE Board 12th Result 2021: त्रिवेंद्रम में 99.89% पास, जानें- अपने रीजन का रिजल्ट

CBSE Board 12th Result 2021: इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं. CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रत‍िशत रहा. दिल्ली रीजन में इस साल  99.84% छात्र पास हुए हैं. जानिए- बाकी रीजन का रिजल्ट

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

कुमार कुणाल

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • पंचकुला रीजन में 99.54% छात्र पास
  • नोएडा रीजन में 99.02% गया रिजल्ट

CBSE Board 12th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्ट‍िव कर दिया है. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

डायरेक्ट लिंक

अगर रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो इस साल भी त्रिवेंद्रम रीजन 99.89% पास पर्सेंटेज के साथ टॉप पर रहा. बेंगलुरु रीजन 99.83 % के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर चेन्नई 99.77 रहा. वहीं दिल्ली वेस्ट का पास प्रत‍िशत 99.84 रहा, इस तरह दिल्ली पश्चिम चौथे स्थान पर और दिल्ली पूर्व 99.84% के साथ पांचवें स्थान पर रहा. 

Advertisement


इन रीजन का भी रिजल्ट देखें 
पंचकुला 99.54%
चंडीगढ़ 99.47%
भुवनेश्वर 99.55%
भोपाल 99.34%
पुणे 99.35%
अजमेर 99.29%
नोएडा 99.02%
गुवाहाटी 99.31%
देहरादून 98.64%
प्रयागराज 98.59%
पटना 98.91%

इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं. CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रत‍िशत रहा. दिल्ली रीजन में इस साल  99.84% छात्र पास हुए हैं. बता दें क‍ि सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन तय की थी. इस‍लिए बोर्ड ने 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बार में एक ही रिजल्ट जारी होगा. इससे  10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी और रुकना होगा. 

CBSE Board 12th Result: देखें पूरा रिजल्ट 

Advertisement
CBSE Board 12th Result data

छात्र अपने CBSE बोर्ड रिजल्‍ट डिजिलॉकर, UMANG ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों के रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. इसके अलावा छात्रों को अपने रज‍िस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट मिल जाएगा. 

CBSE Board 12th Result data

इस साल सीबीएसई ने लगातार दूसरे साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बता दें क‍ि CBSE ने जून में स्कूलों को क्लास 12 के रिजल्ट को तैयार करने में मदद करने के लिए टैबुलेशन पोर्टल लॉन्च किया था.  बोर्ड ने एक बयान में कहा था कि इस सिस्टम से आकलन के काम में आसानी होगी, लगने वाला समय और कई अन्य परेशानियां कम होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement