CBSE Board 10th Result 2021: दसवीं का रिजल्ट जारी, पिछले तीन बेस्ट परफार्मेंस पर दिए गए नंबर

CBSE Board 10th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोष‍ित हो चुका है. सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर रिजल्ट चेक करें.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • दसवीं का रिजल्ट जारी हो गया है
  • पिछले 3 बेस्ट परफार्मेंस पर नंबर दिए गए हैं

CBSE Board 10th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड ने आज दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिए. सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर ठीक 12 बजे रिजल्ट देखने के लिए तीन लिंक एक्ट‍िव हो गए.  

छात्र अपना सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर (digilocker.gov.in) की वेबसाइट और इसके ऐप पर भी चेक कर सकेंगे. यही नहीं, इस प्लेटफॉर्म पर छात्रों के पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध है. बता दें कि कोरोना के चलते इस साल दसवीं की भी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं.

Advertisement

इस साल रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड ने जो मूल्यांकन नीत‍ि तैयार की थी, उसमें  पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस ईयर) माना. विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका रहा. इन रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है. छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं. 

ऐसे तैयार हुई मार्कशीट 

    20 अंक - इंटरनल असेसमेंट
    10 अंक - यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट
    30 अंक - मिडटर्म/ हाफ ईयरली टेस्ट
    40 अंक - प्री-बोर्ड एग्जाम 

इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Board Result Websites: इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
> cbse.gov.in
> cbseresults.nic.in

Advertisement

CBSE 10th Board Result 2021 ये है र‍िजल्ट चेक करने का तरीका 

स्टेप 1: सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: CBSE 10th Board Result 2021 लिंक पर क्ल‍िक करें. 
स्टेप 3: यहां मांगा गया आवश्यक विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4: अब आपका CBSE 10th Board Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.

CBSE 10th Roll Number: सीबीएसई बोर्ड दसवीं के रिजल्ट के लिए आपके पास रोल नंबर होना बहुत जरूरी है, अगर आपके पास अभी तक रोल नंबर नहीं है तो जल्दी से इसे ऐसे करें डाउनलोड. 

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2:  होम पेज पर, नीचे दिए गए Roll Number Finder 2021 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सर्वर सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 4:  अब कक्षा 10वीं का ऑप्शन चुनें और मांगी गई डिटेल्स भरें.
स्टेप 5: अब सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रोल नंबर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रोल नंबर को डाउनलोड करें और इसी के जरिये अपना रिजल्ट देखें.

बीते शनिवार 31 जुलाई को सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा की थी, जिसमें 99.37 फीसदी छात्र पास हुए. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास में परीक्षा के लिए 14,30,188 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 12,96,318 छात्र पास हुए. वहीं, इस बार के रिजल्ट में लड़कियों का पलड़ा भारी रहा. 

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के मुताबिक इस बार 12वीं बोर्ड में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.67 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 99.13 फीसदी रहा. यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेंज लड़कों के मुकाबले  0.54 फीसदी ज्यादा रहा. 12वीं में 70,000 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंट से अधिक नंबर प्राप्त किए. हालांकि आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर तैयार किए गए रिजल्ट के कारण इस बार किसी प्रकार की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई. ऐसे ही 10वीं के परिणामों की घोषणा के बाद भी कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement