BSE Odisha 10th Result 2022 @bseodisha.ac.in: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बीएसई ओडिशा रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी गई है. राज्य विधानसभा के दौरान आज, 04 जुलाई को स्कूल और जन शिक्षा विभाग के मंत्री, समीर रंजन दास ने ओडिशा 10वीं के रिजल्ट की डेट साझा की है. कक्षा 10वीं के लिए बीएसई ओडिशा परिणाम 06 जुलाई, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जारी किए जाएंगे.
शिक्षामंत्री के अनुसार, ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट बुधवार 06 जुलाई, 2022 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट के समय की जानकारी अभी नहीं दी जाएगी, लेकिन जल्द ही इसकी सूचना जारी की जा सकती है. बीएसई ओडिशा रिजल्ट पहले जून के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद थी. हालांकि, शिक्षामंत्री ने बाद में जानकारी दी कि रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
रिजल्ट की घोषणा के बाद, छात्र बीएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर अपना बीएसई ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे. इसके साथ ही ओडिशा मैट्रिक के रिजल्ट भी ओडिशा राज्य के लिए मुख्य रिजल्ट पोर्टल orissaresults.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है.
छात्र अन्य रिजल्ट वेबसाइट odisha.indiaresults.com पर भी अपने बीएसई ओडिशा 10वीं के रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. बीएसई ओडिशा 10वीं की परीक्षा के लिए इस वर्ष 5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं. राज्य में कक्षा 10 के छात्रों के लिए 3000 से अधिक केंद्रों पर वार्षिक एचएससी परीक्षा 29 अप्रैल से 7 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.
aajtak.in