BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोष‍ित, 78.76% पास

BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 10 वीं के मैट्रिक परिणाम बुधवार को घोष‍ित कर दिए. रिजल्ट आध‍िकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
BSE Odisha 10th Result 2020: प्रतीकात्मक फोटो BSE Odisha 10th Result 2020: प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

BSE Odisha 10th Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा (BSE Odisha) ने आज बुधवार को ओडिशा बोर्ड (Odisha Board) कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी. बोर्ड ने अपनी मुख्य वेबसाइट bseodisha.nic.in के अलावा आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट orissaresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस साल 10वीं के पास प्रतिशत में काफी अच्छा असर देखा गया है, ये पिछले साल की अपेक्षा छह प्रतिशत बढ़ा है. इस साल दसवीं का पास प्रतिशत 78.76 है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत भी लड़कों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 81.98 है. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 77.80 दर्ज किया गया. इस साल कुल 1,279 छात्रों ने 90 से अधिक अंक हासिल किए. बता दें कि इस साल दसवीं की परीक्षा में 5.34 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि अभी बोर्ड ने कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने की तारीख की घोषणा करना बाकी है. कहा जा रहा है‍ कि अगस्त के पहले हफ्ते 12वीं का रिजल्ट घोषि‍त किया जा सकता है. आप ओडिशा बोर्ड की वेबसाइट्स bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

टॉपर्स को पुरस्कार राशि

इस साल भी मुख्यमंत्री मेधाब्रुती पुरस्कार योजना के तहत ओडिशा सरकार टॉप 100 छात्रों को 5,000 रुपये का पुरस्कार देगी. प्रदेश के करीब 40,000 छात्रों को ये छात्रवृत्ति दी जाएगी. बता दें कि यह योजना पिछले साल कक्षा 10 वीं के छात्र के लिए शुरू की गई थी. सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लॉक और नगर निगम से कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा, प्रत्येक नगर पालिका से 50 और प्रत्येक एनएसी से 20 को सीएम की मेरिट छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha nic.in पर जाएं

स्टेप 2- Class 10 Result के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- यहां अपनी डिटेल्स डालकर सबमिट करें.

स्टेप 4- अब नतीजे आपसे सामने आ जाएंगे. इन्हें डाउनलोड करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement