BPSC 66th Prelims Result 2021 Released @bpsc.bih.nic.in: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बुधवार 24 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 66th प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 8997 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.
BPSC 66th Prelims Result 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर टॉप पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: प्रीलिम्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एक pdf फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसमें अपना रोल नंबर चेक करें तथा अपने पास सेव कर लें.
कुल 4,49,450 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिसमें 2,80,882 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था. मेन एग्जाम की डेट जल्द जारी की जाएगी. BPSC ने 27 दिसंबर, 2020 को राज्य भर के 35 जिलों में शारिरिक परीक्षा आयोजित की थी. आयोग ने औरंगाबाद जिला परीक्षा केंद्र पर पुन:परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in