BSEB Intermediate Result 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार परीक्षा में 79.76% विद्यार्थी पास हुए हैं. बता दें कि इस बार परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के 44 दिन बाद ही जारी कर दिए गए हैं. खास बात ये है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब परीक्षा कि रिजल्ट मार्च में ही जारी कर दिए गए हैं. अब परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और कई ऐसी अन्य वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
समिति ने आज तीनों स्ट्रीम ( आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) का रिजल्ट एक साथ जारी किया है. बता दें, आर्ट्स में कला में करीब 76.5 फीसदी बच्चे पास हुए. वहीं कॉमर्स में कुल 93.02 फीसदी बच्चे पास हुए और साइंस स्ट्रीम में 81.20 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बता दें, पिछले साल रिजल्ट 52.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे. ऐसे में परिणाम पिछले साल से बेहतर है.
तीन विषयों के विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार था. परीक्षा का आयोजन फरवरी में ही किया गया था. इस बार नकल की वजह से चर्चा में रहने वाली बिहार बोर्ड परीक्षाओं में इस बार नकल के कम मामले देखने को मिले.
पिछली बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 52.95 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का 44.71 फीसदी रहा था. वहीं पिछली बार नतीजे जारी होने में देरी हो गई थी.
- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा के नतीजों से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपने सब्जेक्ट के आधार पर सही लिंक का चुनाव करें.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें.
मोहित पारीक