Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आउट, ये रहे परिणाम चेक करने के डायरेक्ट लिंक्स

BSEB 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के साथ ही 16.84 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है.12वीं के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में 10वीं के परिणाम भी जारी हो सकता है.

Advertisement
Bihar Board 10th Result 2021, बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम Bihar Board 10th Result 2021, बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

BSEB 10th Result 2021, biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार बोर्ड ने आज (सोमवार) यानी 05 अप्रैल 2021 को 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही 16.84 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है.

पिछले साल के मुकाबले प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है. दरअसल, पिछले साल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.बता दें कि 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में 10वीं के परिणाम भी जारी हो सकता है.

Advertisement

Bihar Board 10th Result 2021: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

पूरे बिहार में 1, 525 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Matric Result 2021 ) का आयोजन किया गया था. जिसमें 16.8 लाख छात्र-छात्राएं शरीक हुए थे. इनमें 8,46,663 छात्र और 8,37,803 छात्रा शामिल हुई थीं. 

26 मार्च को जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 26 मार्च को जारी किया था. बिहार में 12वीं के रिजल्ट में 78.04 फीसदी छात्र पास हुए, जो पिछले वर्ष के 80.44 फीसदी के मुकाबले रहा. इस वर्ष आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और साइंस में 76.28 फीसदी छात्र सफल हुए. 

पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था. पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण रिजल्ट में देरी हुई थी. साल 2020 बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 80.59 फीसदी छात्र पास हुए थे. इनमें से 4.03 लाख छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे. वहीं, 5.2 लाख सेकेंड डिवीजन और 2.7 लाख छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement