Bihar BEd CET Result 2020: बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट आज जारी हो सकते हैं. बिहार बीएड का ये कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा की ओर से आयोजित कराया गया था.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक अक्टूबर को ये रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाना था. कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने बिहार बीएड सीईटी 2020 परीक्षा में हिस्सा लिया है. वो रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से 22 सितंबर, 2020 को बिहार बीएड सीईटी 2020 परीक्षा आयोजित की गई थी. इससे पहले 24 सितंबर को बिहार बीएड सीईटी 2020 (Bihar BEd CET 2020) के लिए यूनिवर्सिटी ने फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी थी. इसमें ऑब्जेक्शन होने पर कोई भी उम्मीदवार 27 सितंबर 2020 तक अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता था.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन 6 आसान स्टेप में चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां होमपेज पर Bihar BEd CET Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां आपको डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, इस पर जाएं.
स्टेप 4: अब मांगी जा रही जानकारी दर्ज करके लॉगिन कर पाएंगे.
स्टेप 5: यहां आपको Bihar BEd CET Result 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 4: अब आप फाइनली अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
aajtak.in