AP Result 2020: आंध्र प्रदेश बोर्ड का इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी, 59% पास

AP Board Inter Result 2020: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन इंटर प्रथम वर्ष और इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा के परिणाम आज घोषित हो गया. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम यहां दी गई लिंक से देख सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

इंटरमीडिएट के पहले और दूसरे साल के नतीजे शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री अदीमुलापू सुरेश द्वारा घोषित किए गए. AP INTER 1st YEAR RESULTS 2020 , AP INTER 2nd YEAR RESULTS 2020 बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी) आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2020 तय समय पर जारी हो गया. इस साल इंटर फर्स्ट ईयर में 59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि हर वर्ष इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर में करीब 8 से 10 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठते हैं. इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण नतीजों में देरी हुई है.

BIEAP Manabadi AP Inter result 2020: इन नंबरों पर कंट्रोल रूम में कॉल करें

BIEAP Inter Results 2020: यदि परिणामों को लेकर असहमति है तो छात्र बीआईटी हैदराबाद TSBIE, हैदराबाद के कंट्रोल रूम के नंबरों 040-24601010, 24732369 से संपर्क कर सकते हैं.

छात्र अपना परिणाम bie.ap.gov.in पर देख सकते हैं.

ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: उसके बाद होमपेज पर परिणामों के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब यहां मांगा जा रहा आवश्यक विवरण लिंक में डाले.

स्टेप 4: अब सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम देखें.

Advertisement

बता दें इस साल इंटर पहले वर्ष के लिए 5.10 लाख और दूसरे वर्ष के लिए 5.17 लाख छात्रों ने आवेदन किया था.

इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे परिणाम

bie.ap.gov.in

AP Board Result 2020

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement