BHU UET entrance exam 2021: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए 28 से 30 सितंबर और 1, 3, 4, 6 और 9 अक्टूबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT, hybrid tablets) और ओएमआर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित की थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर लॉग-इन कर सकते हैं.
बीएचयू ने प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in के जरिए इस पर 5 नवंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क देना होगा. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर- की जारी की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की -
रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे देखें -
ये भी पढ़ें -
aajtak.in