Advertisement

Assam HSLC Result 2023 LIVE: असम बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट घोषित, इस लिंक से करें डाउनलोड

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 22 मई 2023, 10:23 AM IST

Assam SEBA HSLC Result 2023 LIVE Updates: रिजल्‍ट आज सुबह 10 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. मार्कशीट चेक करने का लिंक sebaonline.org और site.sebaonline.org पर लाइव है.

Assam HSLC Result 2023

Assam SEBA HSLC Result 2023 LIVE Updates: सेकेण्‍डरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) ने आज 22 मई को असम बोर्ड हाईस्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HLSC) या कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. स्‍टेट एजुकेशन मिनिस्‍टर रनोज पेगु ने रिजल्‍ट डेट और टाइम की जानकारी जारी की थी. रिजल्‍ट आज सुबह 10 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. मार्कशीट चेक करने का लिंक sebaonline.org और site.sebaonline.org पर लाइव है.

10:23 AM (2 वर्ष पहले)

Assam SSLC Result 2023 Declared LIVE: रोल नंबर की मदद से देखें रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

10:19 AM (2 वर्ष पहले)

Assam SSLC Result 2023 Declared LIVE: असम बोर्ड रिजल्‍ट घोषित

Posted by :- Raviraj Verma

असम बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी हो गए है. स्‍टूडेंट्स अब डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

10:12 AM (2 वर्ष पहले)

Assam SSLC Result 2023 LIVE: रिजल्‍ट में हो रही देरी

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड रिजल्‍ट जारी होने में अभी कुछ देरी हो रही है. मार्कशीट चेक करने का लिंक कुछ ही मिनटों में ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव होगा.

10:04 AM (2 वर्ष पहले)

4 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

असम बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 10 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं जिनका रिजल्‍ट आज जारी होना है. कुछ ही मिनटों में रिजल्‍ट का इंंतजार खत्‍म होने जा रहा है.

Advertisement
10:00 AM (2 वर्ष पहले)

Assam SSLC Result 2023 LIVE: इतनी वेबसाइट्स पर जारी होगी मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

इतनी वेबसाइट्स पर जारी होगी असम बोर्ड एग्‍जाम की मार्कशीट

9:42 AM (2 वर्ष पहले)

Assam SSLC Result 2023: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org और site.sebaonline.org पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

9:36 AM (2 वर्ष पहले)

Assam SSLC Result 2023: कुछ ही मिनटों में जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

असम बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.