Sarkari Naukri Interview Questions: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को पता होगा कि इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो अच्छे लोगों को सोच में डाल दें. ये सवाल या तो जनरल नॉलेज से जुड़े होते हैं या आपके प्रेजेंस ऑफ माइंड को टेस्ट करने के लिए होते हैं. ऐसे सवालों के जवाब उम्मीदवारों को जरूर पता होने चाहिए. आइए जानते हैं सामान्य ज्ञान के आसान सवालों के जवाब.
सवाल: चांद पर गोल्फ खेलने वाला एस्ट्रोनॉट कौन था?
जवाब: एलन शेपार्ड
सवाल: ऐसा देश जहां गिलहरियों के आने-जाने के लिए ब्रिज बनाया गया है?
जवाब: नीदरलैंड
सवाल: ऐसा जानवर, जिसकी हार्ट बीट दो मिल दूर से ही सुनाई देती है?
जवाब: ब्लू व्हेल
सवाल: दुनिया की ऐसी नदी, जिसका पानी लाल रंग का होता है?
जवाब: स्पेन की रिओ तिन्तो नदी
सवाल: पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है?
जवाब: H का मतलब हार्डनेस से होता है और B का मतलब ब्लैकनेस से होता है.
सवाल: वो कौन सी न्यायिक शक्ति है जो DM के पास होती है?
जवाब: धारा 144 लागू करने का अधिकार
सवाल: हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष
aajtak.in