Optical Illusion Quiz: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिनके जरिए आपको तरह-तरह के गेम्स खेलने को मिलते हैं. इन तस्वीरों में कभी आपको अंतर खोजने होते हैं, कभी गलतियां तो कभी छिपी चीजें. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको 07 सेकंड में एक घोड़ा खोजना है. आइए ट्राई करते हैं चैलेंज.
क्या है तस्वीर?
आपके सामने एक ब्लैक और व्हाइट तस्वीर है. इसमें आपको एक आदमी जंगल में पत्थर के सहारे बैठा नजर आ रहा होगा. उसके आस-पास आपको पेड़-पौधे नजर आ रहे होंगे. वहीं, तस्वीर में कुछ चिड़िया भी उड़ती नजर आ रही होगी. इसी जंगल में एक घोड़ा छिपा है, आपको वही खोजना है.
क्या 07 सेकंड में आपने खोज लिया घोड़ा? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. अगर नहीं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
ये है जवाब
आदमी जिस पत्थर का सहारा लेकर बैठा है, उसके पीछे ऊपरक से नीचे तक काफी सफेद जगह नजर आ रही है. अगर आप उस सफेद खाली जगह को ध्यान से देखेंगे तो आपको घोड़े की आकृति नजर आएगी.
क्या 07 सेकंड में आपने पूरा कर लिया था चैलेंज?
aajtak.in