Spot A Mistake: इस तस्वीर में जीनियस लोग ने ढूंढ ली एक गलती, क्या आपको दिखी?

Quiz in Hindi: इस तस्वीर में एक गलती छिपी है. क्या आपको मिली? देखने में तस्वीर बेहद साधारण लग रही है. लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको तस्वीर में छिपी गलती मिल सकती है. गलती ठीक आपकी आंखों के सामने है लेकिन फिर भी बड़े-बड़े लोग तस्वीर में उसे ढूंढने में फेल हो गए हैं.

Advertisement
Can You Spot A Mistake (Pic Credit: 7 Seconds Riddle) Can You Spot A Mistake (Pic Credit: 7 Seconds Riddle)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह के गेम्स खेलते होंगे. कभी आपको सवालों के जवाब देने होते हैं, तो कभी तस्वीर में छिपी गलती ढूंढनी होती है. लोगों को अक्सर ऐसे गेम्स खेलने में बहुत मजा आता है. हम भी आपके लिए एक ऐसा ही गेम लेकर आए हैं, जहां आपको तस्वीर में छिपी गलती ढूंढनी है. 

क्या है तस्वीर? 
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आप एक बास्केटबॉल कोर्ट देख पा रहे होंगे. उस बॉस्केटबॉल कोर्ट में आप कुछ लड़कों को खेलते हुए देख रहे होंगे. तस्वीर में एक लड़का बास्केट में बॉल डालने के लिए हवा में हैं, बाकी के लड़के उसके आसपास हैं. तस्वीर बिल्कुल नॉर्मल लग रही है. लेकिन इस तस्वीर में एक बड़ी गलती छिपी है. 

Advertisement

इस तस्वीर में गलती ठीक आपकी आंखों के सामने है लेकिन फिर भी कई लोग उसे ढूंढने में फेल हो गए. कई लोगों को लग रहा है कि तस्वीर में कोई गलती है ही नहीं. अगर आपको वो गलती दिख गई है तो आप खुद की पीठ थपथपा सकते हैं. लेकिन अगर आपको गलती नहीं मिली है तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस तस्वीर में गलती ढूंढने में हम आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं तस्वीर में क्या है गलती.

Can You Spot A Mistake (7 Second Riddles)

ये रही गलती 
तस्वीर देखने में बिल्कुल साधारण है. लेकिन आप अगर तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि जो लड़का बॉस्केट में बॉल डालने जा रहा है, उसके हाथ में बॉस्केटबॉल नहीं फुटबॉल है. आखिर कब से फुटबॉल से लोग बास्केटबॉल खेलने लगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement