सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर कोई भी आसानी से धोखा खा जाए. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें भी कहा जाता है. इन तस्वीरों के जरिए कई बार आपको पर्सनैलिटी टेस्ट वाले गेम्स खेलने को मिलते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिससे आपकी पर्सनैलिटी के राज खुलेंगे.
क्या है तस्वीर
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको दो चेहरे नजर आ रहे होंगे. दोनों चेहरे के मुंह आड़े-तिरछे बने हैं. इनमें से आपको बताना है कि कौन सा चेहरा खुश नजर आ रहा है. अलग-अलग लोगों ने इसमें अलग-अलग जवाब दिए. आप इस तस्वीर में कौन सा चेहरा चुनेंगे, उस आधार पर खुलेंगे आपकी पर्सनैलिटी के राज.
अगर आपने A को चुना: द माइंड जर्नल के मुताबिक, इस तस्वीर में अगर आपने A को चुना तो मुमकिन है कि आप उन लोगों में से हैं जो जीवन को लेकर बहुत प्रैक्टिकल रहते हैं. आप दिल की बजाए अपने दिमाग की बात सुनकर काम करते हैं. आप एक आलोचनात्मक विचारक भी हैं. वहीं, आप हर स्थिति को एक अलग नजरिए से देखने की क्षमता रखते हैं.
अगर आपने B को चुना: इस तस्वीर में आपने अगर बी को चुना तो मुमकिन है कि आप बेहद रचनात्मक किस्म के व्यक्ति हैं. आपको अपने भावों को व्यक्त करना पसंद है. आपका दिमाग कल्पनाशील दिमाग है. आप हर वक्त कुछ नया और रचनात्मक करने की कोशिश में रहते हैं. आपका दिमाग एक रंगीन कैनवास के जैसा है.
aajtak.in