ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें किसी को भी आसानी से धोखा दे सकती हैं. अलग-अलग लोग इन तस्वीरों में अलग-अलग चीजें नोटिस करते हैं. साइकोलॉजिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो इन तस्वीरों में आप पहले क्या देखते हैं इसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बार में काफी कुछ पता चलता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. इस तस्वीर में आप पहले जो भी चीज नोटिस करेंगे उसके आधार पर हम आपको बताएंगे कि जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो लोग आपके बारे में क्या नोटिस करते हैं.
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें कुछ लोगों को एक आदमी का बड़ा सा सिर नजर आया तो कुछ लोगों ने तस्वीर में घोड़े को नोटिस किया वहीं, कुछ लोगों ने एक संगीतकार को नोटिस किया. आपने पहले पांच सेकंड में इस तस्वीर में क्या देखा? उसके आधार पर हम आपको बताएंगे कि लोग आपकी पर्सनैलिटी के बारे में पहले क्या नोटिस करते हैं.
आदमी का सिर: द माइंड जर्नल में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, अगर आपने इस तस्वीर में पहले आदमी का सिर देखा है तो लोग आपसे पहली मुलाकात में ये नोटिस करते हैं कि आप दूसरों को कितना सहज महसूस कराने की कोशिश करते हैं. आप चाहते हैं कि आपके साथ जो व्यक्ति मौजूद है लोग उसे सुनें और वो अपनी बात कहें. आपका दूसरों को सहज महसूस कराने का व्यवहार लोगों को बेहद पसंद आता है. आपको खुद को ऐसे दोस्तों के पास रखने की जरूरत है जो आपको उतनी ही देखभाल करें, जितनी आप लोगों की करते हैं.
संगीतकार: अगर आपने तस्वीर में पहले संगीतकार को नोटिस किया है तो लोग जब आपसे पहली बार मिलते हैं तो आपकी हंसी-मजाक की आदत को नोटिस करते हैं. अपने इस व्यवहार के चलते आप लोगों से गर्मजोशी से मिलते हैं. आपके इस व्यवहार से लोग आपसे खुश रहते हैं. लोगों को पता होता है कि आप एक मजाकिया व्यक्ति हैं. आप हर किसी से हंसी-मजाक करते हैं, लेकिन आप हर किसी को अपनी करीबियों में शामिल नहीं करते हैं.
घोड़ा: अगर आपने तस्वीर में पहले घोड़े को देखा तो लोग आपमें सबसे पहले जो नोटिस करते हैं वो है आपका आई कॉनटेक्ट. लोग आपके खुद को थोड़ा असहज पाते हैं, लेकिन एक बार जब आप उनसे बात करते हैं तो उन्हें बहुत सहज महसूस होता है. आप उन लोगों में से हैं जो लोगों के साथ रिश्ते निभाना जानते हैं.
तो आपने तस्वीर में पहले क्या नोटिस किया?
aajtak.in