Psychological Tricks: घमंडी लोगों की पहचान होती हैं ये आदतें, लोगों को कर सकती हैं नाराज़!

Personality Development Tips: किसी को भी घमंडी लोगों का साथ पसंद नहीं होता है. हर कोई घमंडी लोगों से दूर रहना पसंद करते हैं. आज हम आपको पांच ऐसी आदतें बता रहे हैं, जो घमंडी लोगों में होती हैं. आप चेक कर लें कहीं आप में तो इनमें से कोई आदत नहीं है.

Advertisement
How To Identify People With Massive Ego (Representational Image) How To Identify People With Massive Ego (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हम रोजाना तमाम तरह के लोगों से मिलते हैं. हर व्यक्ति एक दूसरे से अलग होता है. कई लोग आत्मविश्ववास से भरे होते हैं तो कई लोगों में कॉन्फिडेंस की थोड़ी कमी होती है. वहीं, कुछ लोग जिंदादिली से जीना जानते हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें किसी को भी अहंकार नजर आ जाए. ऐसे लोगों को खुद के ऊपर घमंड भी देखने को मिल सकता है. आज हम आपको ऐसे लोगों की पहचान बता रहे हैं जिनको खुद पर घमंड होता है. 

Advertisement

आत्मविश्वास होना जरूरी है, लेकिन कई बार ये आत्मविश्वास लोगों में घमंड का रूप ले लेता है. घमंडी व्यक्ति के आस-पास रहना किसी को पसंद नहीं होता. लोग हमेशा घमंडी व्यक्तियों से दूरी बनाना पसंद करते हैं. आज हम आपको घमंडी व्यक्तियों की कुछ आदतें बता रहे हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो आदतें. 

अटेंशन के भूखे होते हैं घमंडी लोग: एक्सपर्ट्स की मानें तो जो लोग घमंडी होते हैं, उन्हें लगातार लोगों से अटेंशन पाने की भूख होती है. अगर आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो हर वक्त खुद को स्पॉटलाइट में रखना पसंद करता हो. केवल अपने बारे में बड़ी-बड़ी डींगे हांकता हो तो मुमकिन है कि उस व्यक्ति में अहंकार है. ऐसे लोग खुद से ही खुद की तारीफ करते आपको मिल जाएंगे. 

दूसरों की बुराई करना: घमंडी व्यक्ति को इस बात की गलतफहमी होती है कि उसे सब आता है और वो दूसरों से महान है. अपनी इसी गलतफहमी की वजह से ऐसे लोग अक्सर दूसरों में गलतियां खोजते रहते हैं. अगर आप घमंडी व्यक्ति के सामने कुछ बोल रहे हैं तो वो जरूर आपकी बात काटेगा और आपको गलत साबित करने में लग जाएगा. अगर आप सही बोल रहे हैं तब भी आपको ऐसा एहसास करवाया जाएगा कि आपको कुछ नहीं पता है. 

Advertisement

खुद की आलोचना नहीं सुन सकते: जब दूसरों की आलोचना करने की बात आती है तो घमंडी व्यक्ति खुलकर उसमें हिस्सा लेता है. हालांकि, अगर कोई किसी घमंडी व्यक्ति की आलोचना कर दें तो ये उसे बिल्कुल बर्दाशत नहीं कर पाते. भले ही आप सामने वाले की भलाई के लिए आलोचना कर रहे हैं, लेकिन घमंडी व्यक्ति कभी भी उस आलोचना को पॉजिटिव तरीके से नहीं ले पाएगा. 

बातचीत में हावी होने की कोशिश: एक्सपर्ट्स की मानें तो घमंडी लोगों की एक आदत होती है वो हर बातचीत में हावी होने की कोशिश करते हैं. वो दूसरों को बोलने का मौका ही नहीं देते. अगर कोई व्यक्ति अपनी बात रखता है तो उसकी बात को काटकर वो अपनी बात कहने लगते हैं. अगर आप उन्हें कोई किस्सा सुनाते हैं तो मुमकिन है कि वो भी आपको कोई वैसा ही किस्सा सुनाने लगें और आपकी बात पूरी न होने दें. 

सहानुभूति की कमी: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, घमंडी लोगों में अक्सर सहानुभूति की कमी देखी जाती है. दरअसल, ऐसे लोग केवल अपनी बातों और चीजों को प्राथमिकता देना पसंद करते हैं. इसलिए सामने वाला कैसा महसूस कर रहा है, इस बात का अंदाजा लगा पाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement