Personality Test: बालों की लंबाई से पता चलेंगे पर्सनैलिटी के राज, आप भी करें चेक

व्यक्ति का हेयरस्टाइल उसकी सुंदरता तो बढ़ाता ही है, लेकिन इसके साथ-साथ व्यक्ति की पर्सनैलिटी के राज भी खोलता है. आज हम आपको बताएंगे कि आपके बालों की लंबाई के हिसाब से आपकी पर्सनैलिटी में क्या है खास.

Advertisement
Personality Test (Representational Image) Personality Test (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

Psychological Tips and Tricks: आपने अक्सर लोगों को सोशल मीडिया पर ऐसे क्विज खेलते देखा होगा जिससे उन्हें उनकी पर्सनैलिटी के बारे में कई बातों का पता चलता है. कई बार लोगों से बातचीत के तरीके, हाथ की शेप, नाक की शेप जैसी चीजों से भी पर्सनैलिटी के बारे में बातें पता चलती हैं. इसी तरह इंसान के बालों से भी उसके बारे में काफी कुछ पता किया जा सकता है. 'द माइंड जर्नल' में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, आपके बालों की लंबाई से भी आपकी पर्सनैलिटी के राज पता चलते हैं. 

Advertisement

बहुत छोटे बाल: द माइंड जर्नल के मुताबिक, अगर आपके बाल बहुत छोटे हैं तो मुमकिन है कि आप उन लोगों में से हैं जिनमें कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं है. वहीं, आपको स्वतंत्र रहना पसंद है. जिन लोगों के छोटे बाल होते हैं वो लोग सोसाइटी के डर से अपना जीवन नहीं जीते हैं. ऐसे लोगों को रिस्क लेना पसंद होता है. वहीं, ये लोग कठोर निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं. ये लोग बदलाव को अच्छे से अपना लेते हैं. 

बॉब कट: अगर आप उन लोगों में से हैं जो बॉब कट हेयरस्टाइल रखते हैं तो मुमकिन है कि आप उन लोगों में से हैं जो चीजों को बारीकियों से नोटिस करना जानते हैं. वहीं, आप अपने कॉन्फिडेंस के लिए भी जाने जाते हैं. आप किसी भी स्थिति को शालीनता से संभालने वाले व्यक्ति हैं और आपके शांत स्वभाव की वजह से लोग आपको पसंद करते हैं. 

Advertisement

कंधे तक लंबे बाल: कंधे तक लंबे बाल न केवल आपके चेहरे की खूबसूरती को निखारते हैं बल्कि आपके बहुमुखी और अनुकूलनीय स्वभाव को भी दर्शाते हैं. वहीं, आप लोगों के साथ मिलजुल कर रहना पसंद करते हैं. इसी वजह से लोग आपसे आसानी से जुड़ जाते हैं. आपको लोगों के बीच रहना पसंद है. आप जहां भी जाते हैं वहां हंसी-खुशी का माहौल बना लेते हैं. वहीं, आप किसी भी समस्या को अच्छे से सुलझाने के लिए जाने जाते हैं. 

लंबे बाल: अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप उन लोगों में से हैं जो अपनी रचनात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं. वहीं, आप सपने देखने में यकीन रखते हैं. आप कला और प्रकृति से प्रेरणा लेते हैं. आप एक बेहद दयालु व्यक्ति हैं जो अपने आस-पास के लोगों के साथ सहानभूति का भाव रखते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement