Personality Development, Psychological Tricks and Tips: हम रोजाना कई लोगों से मिलते हैं, बातचीत करते हैं लेकिन फिर भी कई बार हम ये पता नहीं लगा पाते कि जिससे आप बातचीत कर रहे हैं वो क्या सोच रहा है या वो आपसे बातचीत करने में दिलचस्पी ले रहा है या नहीं. आप हम आपको ऐसी पांच साइकोलॉजिकल ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो आपको ये जानने में मदद करेंगी कि सामने वाला आपसे बातचीत के दौरान क्या सोच रहा है या सामने वाले को आपसे बातचीत करने में दिलचस्पी है या नहीं. आइए जानतें हैं ऐसी ही पांच साइकोलॉजिकल ट्रिक्स.
1) उनके अपीयरेंस पर ध्यान दें: अगर आप ये जानना चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपसे क्यों मिल रहा है या आपसे किस बारे में बात करना चाहता है तो आपको उसके कपड़ों पर ध्यान देना चाहिए. आपको देखना चाहिए कि सामने वाले व्यक्ति ने किस तरह के कपड़े पहने हैं. अगर सामने वाला व्यक्ति फॉर्मल कपड़ों में आया है तो मुमकिन है कि वो आपसे किसी गंभीर विषय पर बात करे. वहीं, अगर सामने वाले व्यक्ति ने कैसुअल या स्टाइलिश कपड़े पहने हैं तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ रिलैक्सड है और एक फ्रेंडली मीट के लिए मिल रहा है.
2) दूसरे के बॉडी पोश्चर को पढ़ने की कोशिश करें: जब आप किसी से मिलें तो उसके बॉडी पोश्चर को मिलने की कोशिश करें. अगर आप किसी से मिल रहे हैं और वो व्यक्ति आपकी तरफ हल्का झुक कर खड़ा या बैठा है इसका मतलब है कि वो आपकी कंपनी पसंद कर रहा है. वहीं, अगर कोई व्यक्ति आपसे उल्टी दिशा में झुक कर खड़ा या बैठा है तो इसका मतलब है कि वो आपकी कंपनी को ज्यादा पसंद नहीं कर रहा है. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि जब आप किसी चीज को पसंद करते हैं तो आप उसकी तरफ झुकते हैं और जब आपको कोई चीज पसंद नहीं होती आप उससे दूर होते हैं.
3) उनके आंखों पर ध्यान दें: जब आप किसी से बात करें तो आपको उनकी आंखों पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपसे बात करने वाला व्यक्ति आपसे आंखों में देख कर बात नहीं कर रहा तो मुमकिन है कि वो आपसे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा हो या हो सकता है कि उन्हें आपसे बात करने में शर्म आ रही हो. अगर किसी व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं और बातचीत के दौरान वो व्यक्ति आपसे आंखों में आंखें डालकर बात कर रहा है और साथ ही हल्का मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब है कि सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करने में दिलचस्पी ले रहा है.
4) बातचीत के दौरान उनके हाथों के एक्शन पर ध्यान दें: अगर आपसे बात करने वाला व्यक्ति बातचीत के समय अपनी हथेलियों को छिपाकर खड़ा है तो इसका मतलब है कि वो आपसे कुछ झूठ बोल रहा है या छिपा रहा है. अगर किसी के हाथ उसके चिन के नीचे हैं तो मुमकिन है कि सामने वाले के दिमाग में कोई सवाल चल रहा है और वो किसी निर्णय लेने को लेकर कुछ सोच रहा है.
5) उनके पैरों पर ध्यान दें: अगर आप किसी से बैठ कर बातचीत कर रहे हैं और सामने वाले के पैर दरवाजे की तरफ मुड़े हुए हैं तो मुमकिन है कि वो उस बातचीत का हिस्सा नहीं बनना चाहता.
aajtak.in