Psychological Tricks and Tips: जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं तो कोशिश करते हैं कि हमारा इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा पड़े. लेकिन फिर भी कई बार हम सामने वाले व्यक्ति से बात करते करते ऐसे जेस्चर कर देते हैं, जो सामने वाले पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. अगर आपको किसी पर अच्छा प्रभाव छोड़ना है और आप चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों से इंप्रेस हो जाए तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं कौन से हैं ऐसे जेस्चर, जो दूसरों पर बुरा प्रभाव छोड़ सकते हैं.
बात करते वक्त हाथ पीछे बांध के न खड़े हों: अगर आप किसी से बात कर रहे हैं तो आपको इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि बातचीत के दौरान आप अपने हाथों को पीछे बांध कर न खड़े हों. ऐसा करने से सामने वाले पर अच्छा असर नहीं पड़ता. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि जब हम ऐसा करते हैं तो हम सामने वाले पर निगेटिव असर डालते हैं. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि हम ऐसे तब खड़े होते हैं जब हमें या तो गुस्सा आ रहा होता है या हम मूडी होते हैं. इसलिए किसी से बात करते वक्त ऐसे न खड़े हों.
पैरों को क्रॉस करके न खड़े हों: कई बार हमने लोगों को पैर क्रॉस करके खड़े होकर बात करते देखा होगा. मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि अगर आप किसी से इस तरह बात करते हैं, तो सामने वाले पर अच्छा इम्प्रेशन नहीं पड़ता है. इस जेस्चर का मतलब होता है कि आप जो कह रहे हैं, उसपर आपको खुद भरोसा नहीं है. इसी जेस्चर में अगर आपने अपनी पॉकेट में हाथ डाला हुआ है तो कोई भी आपको गंभीरता से नहीं सुनेगा.
हथेलियों को बांध कर न खड़े हों: आपने कई बार देखा होगा कि लोग बात करते-करते अपनी उंगलियों को आपस में फंसा कर खड़े हो जाते हैं. किसी से बात करते हुए आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा करने से आप लोगों पर अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ते. जब आप किसी व्यक्ति से बात करते हुए ऐसे करते हैं तो सामने वाले पर ये इम्प्रेशन पड़ता है कि आपको उससे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
बात करते हुए अपने चेहरे या मुंह को हाथ न लगाएं: कई लोगों की आदत होती है कि वो बात करते-करते अपने चेहरे या मुंह को हाथ लगाते हैं. हमें ऐसा करने से बचना चाहिए. जब आप बात करते-करते अपने मुंह को कवर करते हैं तो सामने वाले को लगता है कि आप उससे कुछ छिपा रहे हैं. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि जब आप झूठ बोल रहे होते हैं तो आप अनजाने में ही अपने चेहरे को छूते रहते हैं.
किसी पर उंगली प्वाइंट कर बात न करें: जब आप किसी से बात करें तो ध्यान रखें कि बात करते-करते कभी भी व्यकति की तरफ उंगली प्वाइंट करके बात ने करें. ऐसा करने से आप सामने वाले को नाराज कर सकते हैं. किसी पर उंगली प्वाइंट करने से आप लोगों पर अच्छा प्रभाव नहीं डालते.
aajtak.in