Personality Test: हाथ का आकार खोलेगा आपकी पर्सनैलिटी का राज! पहचानें अपना स्वभाव

अपनी हथेली और उंगलियों के आकार से आप अपनी ताकत-कमजोरी, पंसद-नापसंद, भावनात्मक विचारों और बुद्धिमता का पता लगा सकते हैं. ये आपकी पर्सनैलिटी से जुड़ी रोचक बातें बताते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपके हाथ का आकार आपके स्वभाव के बारे में क्या कहता हैं.

Advertisement
hand size and shape reveal about your personality (Photo-Freepik) hand size and shape reveal about your personality (Photo-Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

आपने लोगों के बातचीत के तरीके, व्यवहार और हाइट जैसी चीजों से उनकी पर्सनैलिटी का पता लगाए जाने की बात तो सुनी ही होगी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपके हाथ भी आपकी पर्सनैलिटी के राज बयां करते हैं. मनोविज्ञान के अनुसार माना जाता है कि हमारे हाथ का आकार हमारी किस्मत और स्वभाव के बारे में बहुत सी बातों का खुलासा करता है.

Advertisement

अपनी हथेली और उंगलियों के आकार से आप अपनी ताकत-कमजोरी, पंसद-नापसंद, भावनात्मक विचारों और बुद्धिमता का पता लगा सकते हैं. ये आपकी पर्सनैलिटी से जुड़ी रोचक बातें बताते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपके हाथ का आकार आपके स्वभाव के बारे में क्या कहता हैं.

चौकोर हथेलियां:
यदि आपकी हथेली वर्गाकार है तो आप व्यावहारिक और तार्किक व्यक्ति हैं. इसका मतलब है कि आप एक अच्छे गणितज्ञ हैं. आप अपनी समस्याओं को तार्किक रूप से हल करना चाहते हैं और आप अपने अंतर्ज्ञान के साथ बहुत अनुकूल नहीं हैं.

आयताकार (रेक्टेंगुलर) हथेलियां: 
आयताकार हथेलियों वाले लोग अपनी समस्याओं को तेजी से हल करते हैं और ये लोग चौकोर हथेली वाले लोगों के विपरीत अधिक सहज व्यक्ति होते हैं. ये अपने अंदर की आवाज को सुनना पसंद करते हैं.

लंबी उंगलियां और लंबी हथेली:
यदि आपके लंबे हाथ और लंबी हथेली है तो आप एक संवेदनशील और साहसी व्यक्ति हैं. ये लोग किसी भी चीज के बारे में बहुत जल्दी सोच बना लेते हैं. ये लोग स्वभाव से इमोशनल होते हैं लेकिन किसी से प्यार या नफरत करने में बहुत स्पष्ट होते हैं.

Advertisement

लंबी हथेली और छोटी उंगलियां:
जब निर्णय लेने की बात आती है तो ये लोग अपने अंदर की आवाज को सुनना पसंद करते हैं. यहां तक ​​​​कि जब सभी तथ्य दूसरी तरफ इशारा करते हैं, तब भी ये अपनी अंदर की फीलिंग पर यकीन करते हैं और उसी के हिसाब से फैसला लेते हैं.

छोटी उंगलियां और चौकोर हथेली:
छोटी उंगलियों वाले लोग बहुत अच्छे नेता होते हैं. इनमें हर चीज पर नजर रख पाने की क्षमता होती है और ये अपने काम को लेकर फोकस रहते हैं. ये लोग बेहद प्रैक्टिकल होते हैं.

लंबी उंगलियां और चौकोर हथेली: 
लंबी उंगलियां एक जिज्ञासु व्यक्तित्व का संकेत दे सकती हैं. यो लोग विश्लेषणात्मक हैं और विस्तार पर नजर रखते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement