जब हम किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो अच्छे से तैयारी करके जाते हैं. इंटरव्यू के लिए पढ़ाई से लेकर फॉर्मल कपड़ों तक हम सब बहुत अच्छे से प्लान करते हैं ताकि इंटरव्यू देते वक्त हमारा इम्प्रेशन अच्छा पड़े. लेकिन फिर भी कई बार लोग इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? दरअसल, कई बार हम ध्यान नहीं देते लेकिन अपनी बॉडी लैंग्वेज की गलतियों के चलते भी हम बुरा इम्प्रेशन छोड़ सकते हैं. हो सकता है कि कई बार आपकी बॉडी लैंग्वेज की गलतियां हीं आपके इंटरव्यू की असफलता का कारण बन रही हों. आइए जानते हैं कि इंटरव्यू के दौरान हमें कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
न करें हल्का हैंडशेक: लोगों का हैंडशेक करने का अपना-अपना तरीका होता है. कुछ लोग बहुत हल्के हाथ से हैंडशेक करते हैं. लेकिन अगर आप इंटरव्यू की शुरुआत से पहले इंटरव्यू लेने वाले शख्स से हैंडशेक कर रहे हैं तो हमेशा अपने हाथों को टाइट रखकर हैंडशेक करें. एक्सपर्ट्स की मानें तो हल्के हैंडशेक से सामने वाले को लगता है कि आपमें कॉन्फिडेंस की कमी है.
ऑई कॉन्टैक्ट बनाए रखें: जब आप इंटरव्यू लेने वाले शख्स के साथ बैठे हैं तो उसके किसी भी सवाल का जवाब देते वक्त आई कॉन्टैक्ट बनाएं. अगर आप आई कॉन्टैक्ट की जगह इधर-उधर देखकर बात करते हैं तो इससे आप ऐसे व्यक्ति लग सकते हैं जिसमें कॉन्फिडेंस की कमी है.
मुस्कुरा कर बात करें: जब आप किसी से मुस्कुरा कर बात करते हैं तो पॉजिटिव माहौल बनाते हैं. वहीं, मुस्कुराते हुए बात करते वक्त आप एक ऐसे व्यक्ति लगते हैं, जिससे बात करना आसान होता है. इसलिए किसी से भी बात करते वक्त आपको चेहरे पर मुस्कुराहट रखनी चाहिए.
हथेलियों को बंद करके न बैठें: इंटरव्यू देते वक्त अपने हाथ पर ध्यान दें. बातचीत के वक्त हथेलियों को बंद करके न बैठें. जब आप हाथ बंद करके बैठते हैं तो आप एक डिफेंसिव इंसान लग सकते हैं. मुट्ठी बांध कर रखने से आप एग्रेसिव भी लग सकते हैं.
बार-बार चेहरे या बाल पर हाथ न लगाएं: बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब आप बार-बार अपने चेहरे को हाथ लगाते हैं तो उससे आप सामने वाले को बेईमान लग सकते हैं. वहीं, बार-बार बालों को हाथ लगाने से ऐसा लग सकता है कि आप स्ट्रेस में हैं और इंटरव्यू के लिए तैयार नहीं हैं.
aajtak.in